जलता फटाखा फेंकने से मना करने पर मारा चाकू

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर में युवक हुआ घायल, मोहल्ले के बीच चौक में युवक की बदमाशी, अब गया जेल

इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी कैलाश को जेल भेज दिया है।राजधानी रायपुर में एक युवक पर जनता पटाखा फेंकने से मना करने पर चाकू से हमला हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जलते फटाका दूसरे युवक पर फेंक रहा था जब उसे मना किया तो उसने नाराज होकर गाली-गलौज कर हमला कर दिया। इस मामले में तिल्दा पुलिस ने आरोपी को ग.यह घटना 2 नवंबर के रात 12 बजे की है।

तरुण संतवाणी ने थाने में शिकायत दी कि वह तिल्दा इलाके में मोहल्ले में चौक के पास खड़ा था। इस दौरान कैलाश उर्फ गोलू निषाद अपने दोस्त के साथ बुलेट में आया। फिर वह बुलेट से उतरकर फटाका जलाकर तरुण की तरफ फेंकने लगा। इस दौरान एक पटाखे के फूटने से तरुण घायल भी हो गया।एक गया जेल, एक फरारतरुण और उसके भाइयों ने जब युवा को ऐसा करने से रोका तो वह गाली गलौज करने लगा।

इसके बाद कैलाश ने अपने पास रखे चाकू से तरुण की जांघ पर हमला कर दिया। इस हमले से तरुण लहूलुहान होकर घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी कैलाश को जेल भेज दिया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी सूर्या की तलाश की जा रही है।

Share This Article