रायपुर दक्षिण उपचुनाव के प्रचार के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को रायपुर दौरे पर थे। पायलट ने पुराने कांग्रेस भवन में प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें पायलट ने करीब आधा दर्जन प्रश्न,इस बैठक में वार्ड प्रभारियों में चुनाव में साधन-संसाधन बढ़ाने की बात को प्रमुखता से रखी।
पायलट के सामने एक प्रभारी ने कहा कि, क्षेत्र में माहौल तो अच्छा है, अगर सही तरह से संसाधन मिले तो चीजें और बेहतर की जा सकती हैं।बैज-महंत से बंद कमरे में मंथन प्रभारियों की बैठक से पहले पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के साथ भी चुनाव को लेकर चर्चा की। दोनों नेताओं के साथ यह मंथन जिला अध्यक्ष के रूम में हुई। बंद कमरे में हुई इस मीटिंग में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी थे।
सामाजिक बैठकों पर फोकस पायलट ने प्रभारियों कि बैठक में सामाजिक स्तर पर बैठकों का दौर बढ़ाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि हर वार्डों में अलग-अलग समाज के लोगों के साथ छोटी छोटी बैठक की जाए। विधायक, पूर्व विधायक अपने समाज के लोगों के बीच पहुंचे। दक्षिण में ब्राह्मण वोटर्स गेम चेंजर साबित होते हैं। ऐसे में समाज के लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ें।