सड़क पार करते दिखा हाथियों का दल : बेबी एलिफेंट को देख रोमांचित हुए लोग, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा जिले में कटघोरा के ग्राम मड़ई के पास दंतैल हाथियों का दल सड़क पार करते दिखा। दोनों तरफ से आवागमन रुकवाया गया।। दोपहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों के पहिए थमे रहे।

इतनी संख्या में हाथियों को नजदीक से देखने का रोमांच के साथ भय का माहौल भी रह.लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और हाथियों को छेड़छाड़ किए बगैर सड़क पार करने दिया। हालांकि, थोड़ा बहुत शोर होता रहा लेकिन सभी हाथी सीधे जंगल की ओर चले गए।

झुंड में शावक समेत 31 हाथी थे।सड़क पर आया हाथियों का दल।स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का झुंड कई बार सड़क पार करते हुए नजर आता है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 61 हाथी अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहे हैं, जो किसानों के फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं।मुआवजे को लेकर किसानों ने किया था आंदोलनकुछ दिनों पहले 70 गांव के लोगों ने मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया था।

मड़ई,बंजारी,चोंटीया,बनिया,परला,लाद,लमना,कोरबी,फुलसर,शर्मा,जलके,के अलावा कई ऐसे गांव है जो हाथियों से प्रभावित है। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष बातें रखी हैं।

Share This Article