Janjgir Champa CRIME NEWS :जांजगीर चांपा जिले में एक बार खूनी खेल… आपसी रंजिश को लेकर पार्षद ने लोहे के रॉड से मार कर युवक की कर दी हत्या

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर । चांपा जिले में फिर से हुआ एक बार खूनी खेल आपसी रंजिश को लेकर पार्षद ने लोहे के रॉड से मार कर युवक की कर दी हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में जाकर किया सरेंडर मामले की जांच में जुटी नवागढ़ पुलिस टीम ।

महज 18 हजार रुपयों के लिए नौकरों ने कर दी मालिक की हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंकी लाश
दरअसल पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र है, जहां नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षद आनंद कश्यप ने आपसी रंजीत को लेकर लक्की केसरवानी नमक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मार दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पार्षद ने मृतक युवक की लाश को जगदीश कश्यप के किराना स्टोर के सामने छोड़ दिया, जिसके बाद आरोपी आनंद कश्यप तुरंत नवागढ़ थाने पहुंचकर अपना जुर्म को कबूलते हुए सरेंडर कर दिया, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर नवागढ़ पुलिस टीम पहुंची और मृतक युवक की लाश को 112 की मदद से तत्काल नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, बरहाल मामले की जांच में अभी नवागढ़ पुलिस टीम जुटी हुई है।

Share This Article