BJP जिलाध्यक्ष बोले कांग्रेस शासन ने ऐसे लोगों को फलने फूलने का अवसर दिया, तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले भाजपा सरकार में ऐसे मामले बढ़ रहे
रविवार को मिट्ठूमुड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर बवाल मचा थाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण का मामला तुल पकड़ा हुआ है। पिछले करीब 1 माह में 3 ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं। इसमें पहला मामला दरोगा पारा क्षेत्र में नवरात्रि के समय आया तो दूसरा मामला मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र का और तीसरा सुभाष चौक क्षेत्र का है। इससे यह म.सोमवार को हिंदु संगठन के लोग कोतवाली थाना में शिकायत करने पहुंचे थेरविवार के दिन होती है प्रार्थना इस मामले में हिंदु संगठन के नेता अंशु टूटेजा ने बताया कि रविवार का दिन इनका मुख्य होता है और इस दिन प्रार्थना कराते हैं।
उन्होंने बताया कि मिट्ठूमुड़ा में जो मामला सामने आया था वह भी रविवार का दिन था। शहर में बड़ा रैकेट काम कर रहा है और यही कारण है कि एक ही माह में तीन ऐसे मामले सामने आए। जिसमें हमारे द्वारा जाकर मामले का खुलासा किया गया और मामले की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करायी गई।भाजपा महामंत्री बोले बचाव पक्ष के वकील की भूमिका में भूपेश भाजपा महामंत्री अरूणधर दिवान ने विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि धर्मांतरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के वीडियो को लेकर किए गए ट्वीट पर कहा इस मुद्दे में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं।
वही कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल धर्मांतरण को लेकर बचाव पक्ष के वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं। धर्मांतरण के मामले सामने आते ही भूपेश बघेल का दर्द बाहर आ गया।सरकार रहते भूपेश बघेल केवल सबूत लाने की बात कहते रहे जबकि नाक के नीचे खुलेआम धर्मांतरण होता रहा। कांग्रेस की सत्ता के दौरान धर्मांतरण को लेकर हिंदूवादी संगठनों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया।
भूपेश बघेल की सत्ता के दौरान एक भी मामले धर्मांतरण के सामने नहीं आए, क्योंकि सत्ताधारियों का हाथ धर्मांतरण करने वालों के साथ रहा।भाजपा सरकार में ऐसे मामले बढ़ रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि जब भाजपा की सरकार आयी है, तब से धर्मांतरण के मामले में वृद्धि हुई है। लालच देकर इस तरह धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जो कि अनुचित है। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार पिछले पांच साल थी, लेकिन ऐसी घटनांए नहीं हुई।
छत्तीसगढ़ बनने के बाद से 15 साल तक भाजपा की सरकार रही और BJP सरकार में ही धर्मांतरण फल फूल रहा है। इन्हीं के सरकार में ऐसा हो रहा है।कांग्रेस ने ऐसे लोगों को फलने फूलने दिया भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि आजादी के बाद से लंबे समय तक कांग्रेस सरकार रही। कांग्रेस की सरकार ने ऐसे लोगों को फलने फूलने का अवसर दिया और ऐसे मामले में कभी भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
अब जब भाजपा की सरकार है तो ऐसे लोग जो बेखौफ काम कर रहे थे, उन सब को अच्छे से समझ लेना चाहिए कि अवैध धर्मांतरण भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है।