शंकर घाट में छठ पूजा के लिए तैयारी पूरी सूर्यो पासना के महापर्व छठ मंगलवार को नहाए-खाए के साथ शुरू हो गया है।
अंबिकापुर के शंकर घाट एवं श्याम घुनघुट्टा नदी तट पर एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्योपासना करेंगे।
श्याम घुन घुट्टा छठ घाट में 07 नवंबर की रात जगराता का कार्यक्रम आयोजित कि.उत्तर छत्तीसगढ़ में छठ महापर्व के लिए छठ घाटों में तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को नहाए खाए के साथ चार दिनों के छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है।
संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के शंकरघाट सहित दरिमा मार्ग में 12 किलोमीटर दूर सोहगा स्थित श्याम घुनघुट्टा नदी के छठ घाट में हजारों श्रद्धालु एक साथ सूर्योपासना करेंगे। इसके साथ ही शहर के शिवसागर तालाब सत्तीपारा, बिशुनपुर, महामाया तालाब, जेल तालाब, सहित अन्य घाटों में छठ के आयोजन की तैयारी की गई है।श्याम घुनघुट्टा समिति सोहगा में छठ के लिए की गई सजावटश्रीराम छठ घाट में भी भव्य तैयारी अंबिकापुर-बिलासपुर रोड में उदयपुर ढाब में श्याम घुनघुट्टा नदी पर इस वर्ष छठ के भव्य आयोजन की तैयारी की गई है।
श्रीराम छठ पूजा समिति के संरक्षक विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि छठ घाट में एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्योपासना कर सकेंगे।
इस वर्ष यहां बड़़े स्तर पर आयोजन के लिए घाट का विस्तार किया गया है।छठ घाटों में जगराता का आयोजन, अलाव भी जलेंगे सूर्योपासना करने वाले व्रती बड़ी संख्या में रात्रि जागरण करते हैं एवं घाट में ही रूकते हैं। सरगुजा में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।
इसे देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। छठ घाटों में रात्रि जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
श्याम घुनघुट्टा समिति द्वारा जगराता कार्यक्रम के साथ 08 नवंबर को गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है।छठ के पूजा सामानों से अटा बाजार सरगुजा में छठ पूजा के लिए कई दिनों से बाजार में खरीदी की जा रही है। छठ पूजन के सामानों से गुदरी सहित अन्य बाजार सजे हुए हैं, जहां मंगलवार को भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में खरीदी के लिए पहुंचे।
Editor In Chief