रायगढ़ में युवक की सड़ी गली लाश मिली

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नग्न अवस्था में रोड किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा था शव, मौत के कारणों का खुलासा नहीं

दुर्गंध फैलने के बाद शव का पता चला और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दीछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक सड़ी गली लाश मिली है। जिससे काफी दुर्गंध आने के बाद मामले की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले आगे की कार्रवाई में जूट गई है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को तमना.रोड किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा था शवशव के पास मिला आधारकार्ड पुलिस जांच कर रही थी, तो नग्न अवस्था में पड़े शव के पास लल्लू सिंह पिता संजय सिंह निवासी ग्राम चिनिया, गढ़वा झारखंड के नाम का आधार कार्ड मिला। इसके अलावा लल्लू सिंह के नाम का फिनो बैंक का एटीएम कार्ड भी मौके से मिला है। जिसे पुलिस जब्त कर ली है।

मामले में मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका है।मामले में पुलिस हर एंगल में जांच कर रही, ताकि मौत के कारणों का पता चल सकेपुलिस मामले की जांच कर रही इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। शव सड़ गल गया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले में हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article