अपने खर्च से उपचार कराया कर्मचारियों ने, बिल का भुगतान पाने में कई दिक्कतें

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा। कोयला कंपनी एसईसीएल के कर्मचारियों को विभिन्न बीमारियों का उपचार कराने के बाद अपने खर्चे निकालने में परेशानी पेश आ रही है। उनके द्वारा पेश किये गए मेडिकल बिल प्रक्रियाओं के चक्कर में अटके हुए हैं। कई बार ध्यान दिलाने पर भी भुगतान करने में अधिकारी रूचि नहीं ले रहे।

एसकेएमएस और एसईसीएल प्रबंधन के मध्य आईआर वार्ता बुधवार को कोरबा में आयोजित की गई। इस वार्ता में यह मामला खासतौर पर रखा गया और इसे हल करने पर जोर दिया गया। इकाई सदस्यों ने अपनी समस्याओं को रखा। रजगामार क्षेत्र के कमर बख्श व ज्ञानचंद साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रजगामार कालोनी में सडक़ की दशा अत्यंत खराब हो गई है। सडक़ का निर्माण किया जाना काफी जरूरी हो गया है। कोरबा एरिया के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि एसईसीएल के विभागीय चिकित्सालय में मरीजों के बिल लटके हुए हैं। मरीजों को बिल पास कराने में काफी दिक्कतें हो रही है। इसी तरह पूर्व अध्यक्ष उमेश शर्मा, महामंत्री दीपेश मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, शमीम खान ने अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Share This Article