शंकराचार्य की मांग छत्तीसगढ़ सरकार गौमाता को राज्य माता घोषितकरें

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

छत्तीसगढ़ पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री ने योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ का किया समर्थन

छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रविवार को रायपुर से दिल्ली के रवाना हो गए है। रायपुर से लौटते समय उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की है।.स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राष्ट्रमाता बनाकर वह सचमुच एक महा-राष्ट्र हो गया है। इस मामले में राष्ट्र पीछे हो गया लेकिन महाराष्ट्र आगे हो गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वह काम किया है जो छत्रपति शिवाजी ने किया था ।

पहली बार ऐसा नेता निकालकर हम लोगों के सामने आया है जो हिंदुत्व के लिए स्पष्ट विचारधारा रखता है।शनिवार को रायपुर पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते डिप्टी सीएमगोपाष्टमी में राष्ट्रमाता घोषित करने की मांगशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी गोवर्धन पूजा मनाई गयी है। आगे गोपाष्टमी आ रही है । इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हम मांग करते है कि गौ माता को राज्य माता घोषित कर दें।

धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे छत्तीसगढ़बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार से छत्तीसगढ़ के दौरे पर । शनिवार की रात वे रायपुर एयरपोर्ट से सीधे डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास पहुंचे जहां उनके परिवार के लोगो ने उनका स्वागत किया। देर रात उनसे मुलाकात करने वाले नेताओं की भीड़ लगी रही ।रविवार वे रायपुर से कवर्धा फिर कांकेर के लिए रवाना हुए। रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए पत्रकारों से धीरेन्द्र शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बटोगे तो कटोगे का समर्थन किया है।

वही उन्होंने प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में हिंदुओं के दुकान खोलने वाली मांग का भी समर्थन किया है।पंडित धीरेंद्र शास्त्री का चरख पखारते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा।मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में हिंदुओं के दुकान खोलने वाली मांग का मैं समर्थन करता हूं। यह सही है कि जो लोग सनातन धर्म को नहीं जानते वह संतों का क्या सम्मान करेंगे। उससे द्वन्द पैदा होगा।हाल के दिनों में पत्थर कांड, थूक कांड, पालघर कांड, राम को काल्पनिक बताया गया, देवी पंडाल में आग लगाई गई।

इससे यह साबित होता है कि यह एंटी सनातन है, ऐसे में यह मांग बेहद सही है।9 दिन की करेंगे पद यात्रापंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि वे 21 से 29 नवंबर पद यात्रा करेंगे इस यात्रा उद्देश्य भारत को एक करना है। हिन्दुओं जो जात-पात, भेदभाव में बटे है उसे मिटाने के लिए पदयात्रा निकाली जाएगी जो बागेश्वर धाम से निकलेगी। शास्त्री ने कहा कि देश से जात-पात के भेदभाव को जड़ से मिटाना है।

भारत को भव्य बनाना है क्योंकि अब करो या मरो की बारी है।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि तुम मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा। अगर हिंदू एक साथ रहेंगे तो गैर सनातनी लोग हिंदुओं को तोड़ नहीं पाएंगे। भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की वह गजवा ए हिंद की मांग करते है हमने भगवा ए हिंद मांग कर लिया तो आपको आग लग गई।

Share This Article