मोबाइल चोरी कर निकाले ऑनलाइन रुपएभिलाई के छावनी थाना अंतर्गत छग राज्य विद्युत पारेषण कंपनी CSPDCL के EE का मोबाइल चोरी कर उसमें से 1.40 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिव मंदिर, साकेत कालोनी, एसएएफ लाईन कातुलबोर्ड दुर्ग निवासी छोटू राम चंद्रवंशी (57 साल) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि CSPDCL भिलाई 3 में EE के पद पर पदस्थ है।
29 अक्टूबर 2024 की शाम शाम 5.45 बजे वो सब्जी मार्केट पावर हाउस भिलाई गया था।छावनी पुलिस स्टेशनवहां सब्जी खरीदने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। उस मोबाइल में उसके दो सिम पड़े थे। उसने पुलिस में सूचना देने के बाद चोरी गए दोनों मोबाइल नंबर को फिर से नया इश्यू करा लिया।
1 नवंबर 2024 को नए सिम डालने के बाद जब उसने अपना एकाउंट बेलेस चेक किया तो पाया कि उसके खाते से 1 लाख 39 हजार 965 रुपए निकाले गए हैं।डिटेल पता करने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5 बार यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से ये रुपए निकाले हैं। शिकायत मिलने के बाद छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रांजेक्शन डिटेल के माध्यम से आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
Editor In Chief