लोरमी /मुंगेली जिले के ग्राम पंचायतों में कुछ नौकरशाह विकास कार्य पर नासूर बनकर डीमक की तरह खोखला करने में लगे हुए हैं। व्यापक रूप से फैले भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कहीं ना कहीं प्रशासन तंत्र नाकाम साबित हो रहा है और आज ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो की उल्टी गंगा बह रही। मनरेगा योजना के कार्यों में रोजगार सहायक मास्टर रोल में जॉब कार्ड के सहारे फर्जी हाजिरी भरकर शासकीय राशि गबन कर रहे हैं। जिला जनपद पंचायत लोरमी मुख्यालय मुगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरना चाका में शासकीय राशि की हुई जमकर धांधली बाजी , जिन हाथों में ग्राम पंचायत के खजाने की चाबी वही जिम्मेदार नौकरशाह कर्मचारी,अधिकारी अपने निजी स्वार्थ व अपने चहेतों को लाभ अर्जित करने के चक्कर में भारी पैमाने पर मनरेगा कार्यों में फर्जी हाजिरी मास्टर रोल में भरकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया।
ग्राम पंचायत हरना चाका में पदस्थ रोजगार सहायक खेम सिह ठाकुर, तत्कालीन सचिव लक्षमी कश्यप एवं पूर्व सरपंच. एवं वर्तमान सरपंच की तिकड़ी मिलकर मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार के नए नए अध्याय लिखे गए और जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत लोरमी में बैठे मठाधीश अधिकारी एसडीओ सीईओ कुंभकरणी नींद पर सो रहे हैं। रोजगार सहायक एक ही परिवार पर मेहरबान -ग्राम पंचायत हरना चाका के रोजगार सहायक खेम सिह ठाकुर भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर चुका हैं , विगत 5 वर्षों में मनरेगा के कार्यो में एक ही परिवार पर ज्यादा ही मेहरबान नजर आए।
ग्राम पंचायत में होने वाले मनरेगा योजना के तहत मेड बंधान, तालाब बंधान,पीसीसी रोड, वृक्षारोपण निर्माण कार्यो में जमकर अनियमितताएं कर भ्रष्टाचार परोसा गया। नियम कायदों को दरकिनार कर मास्टर रोल में अपने चहेते व्यक्तियों की फर्जी हाजिरी जॉब कार्ड के सहारे भरकर कई लाखों रुपए गबन किए एवं कराए हारना चाका के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की वर्ष 2017 में मनरेगा योजना के तहत पीसीसी रोड निर्माण कार्य में लाखो रु की लागत से तलाब निर्माण कार्य में लाखो रुपए की पीसीसी रोड निर्माण कार्य में भारी भष्टाचार किया
एवं तालाब बंधान कार्यों में अपने चहेते व्यक्तियों को लाभ अर्जित कराने के चक्कर में मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भर कर कई लाख रुपया शासन का चूना लगाया गया।मास्टर रोल के सहारे रोजगार सहायक शासकीय राशि का किया बंटाधार सूत्र बताते हैं कि जब रोजगार सहायक और सरपंच प्रतिनिधि को भ्रष्टाचार की भनक लगी तो फर्जी जॉब कार्ड को जला दिया गया।जिसमें ग्राम पंचायत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों के भी नाम मास्टर रोल में फर्जी तरीके से चढ़ाया गया जिसमें बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी में एक व्यक्ति जगदलपुर में तखतपुर मुंगेली ना जाने कितने फर्जी मस्टर रोल में रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी हाजिरी चढ़कर शासन को लाखों रुपए का चुनाव लगाया है जिसमे
रोजगार सहायक बहुत ही चतुराई के साथ कई व्यक्तियों के नाम हिंदी एवं इंग्लिश में दो बार जॉब कार्ड में दर्ज कर फर्जी हाजिरी भरकर लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया।फर्जी जॉब कार्ड के सहारे मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरकर रोजगार सहायक खेम सिह ठाकुर ने शासकीय पैसे का गबन करता रहा, जब इस पर भी रोजगार सहायक का पेट नहीं भरा तो
स्कूल कॉलेज में रेगुलर शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने वाले का नाम भी मनरेगा के कार्यों में मास्टर रोल में फर्जी मजदूरी दर्शा कर पैसे का गबन कर गाढी कमाई की गई।
मनरेगा में फर्जी मास्टर रोल बनाकर फर्जी हाजिरी चढ़ाकर लाखों रुपए एटने वाले रोजगार सहायक का होगा बड़ा खुलासा ।
Editor In Chief