पुरानी रंजिश में चला चाकू: तीन-चार बदमाशों ने मिलकर युवक के जांघ और पेट पर किया हमला, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

इस घटना को लेकर पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला हो गया। तीन-चार बदमाशों ने मिलकर युवक के जांघ और पेट पर वार किया है। इसके बाद लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला सिविल.मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार सुबह की है।

राजेंद्र नगर इलाके के बूढ़ी माता मंदिर के पीछे शिवम कुमार अपने घर से बाहर दोस्त से मिलने जा रहा था। इस दौरान पुराने वाद विवाद को लेकर अमर बाग और उसके साथियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पहले शिवम के साथ वाद विवाद किया। फिर उसे पीटना शुरू कर दिया।शिवम को तीन से चार जगह चाकू से गंभीर चोटे आई हैं।

जांघ और पेट पर मारा चाकू शिवम ने जब बचने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसकी जान को पेट पर चाकू से वार कर दिया। बताया जा रहा है कि शिवम को तीन से चार जगह चाकू से गंभीर चोटे आई हैं। इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने शिवम के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसे मेकाहारा अस्पताल लाया गया।

जहां इलाज किया गया।ई-रिक्शा में लेटकर परिजनों के साथ पहुंचा थाना इस घटना को लेकर शिवम अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचा। इस दौरान घायल शिवम ई-रिक्शा में लेटा हुआ था। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Share This Article