72 साल के बुजुर्ग का घर में मर्डर: शो-पीस और स्टेपलाइजर खून से सने मिले, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

इसी घर में पूरी वारदात हुई है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राजधानी रायपुर में एक घर के भीतर 72 साल के बुजुर्ग का मर्डर हो गया है। हत्यारे ने बुजुर्ग की पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस वारदात की सूचना मिलते ही विधानसभा CSP, खम्हारडीह थाना प्रभारी और फॉरेंसिक के एक्सपर्ट रात भर घटनास्थल पर मौजूद र.यह वारदात खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंती विहार में हुई है। यहां रत्नेश्वर बनर्जी(72) अपनी पत्नी माया बनर्जी( 70 साल) के साथ रहते थे। गुरुवार की रात 12 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के भीतर लहूलुहान हालत में दो बुजुर्ग जमीन में पड़े हुए है।

सूचना मिलते ही विधानसभा CSP, खम्हारडीह थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।यहां रत्नेश्वर बनर्जी(72) अपनी पत्नी माया बनर्जी( 70 साल) के साथ रहते थे।महिला की सांस चल रही थी, अस्पताल में भर्ती दो मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर में जब पुलिस ने एंट्री की। तो देखा कि किसी अज्ञात हमलावर ने दोनों को जान से मारने की इरादे से हमला किया था।

बुजुर्ग महिला माया बैनर्जी लहूलुहान हालत में है लेकिन, उनकी सांस चल रही थी। पुलिस ने फौरन एंबुलेंस बुलाकर महिला को अस्पताल भेजा। जहा उनका इलाज जारी है। वहीं दूसरी ओर उनके पति रत्नेश्वर बनर्जी की मौत हो चुकी थी।

उनके सिर और शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान मिले है। घर के कमरे और हाल में चारों तरफ खून पड़ा हुआ था।आशंका है कि हत्या किराए के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद की गई होगी।हत्यारे ने बेरहमी से मारा।

मिली जानकारी के मुताबिक, घर के भीतर मेटल का शो-पीस, हेलमेट, AC का स्टेपलाइजर जैसी चीज जमीन पर पड़ी हुई थी।

इन सामानों में खून के धब्बे थे। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने बुजुर्ग पर इन सामानों से हमला किया है। फिलहाल पुलिस को हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। इस मामले में पुलिस ने घर के ऊपरी मंजिल पर रह रहे 3 किराएदारों को हिरासत में लिया है।

पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही फॉरेंसिक ने भी सुबह 4 बजे तक मौके से सबूत जुटा ये है। घटना के बाद आसपास लोग जुट गये।कोलकाता से एक बेटा वापस लौटा रत्नेश्वर बनर्जी और उनकी पत्नी माया बनर्जी दोनों घर पर अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि रत्नेश्वर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड है।

उनका एक बेटा कोलकाता में रहता है। वहां बैंकिंग सेक्टर में काम करता है। इस घटना की सूचना मिलते ही वह वापस रायपुर लौट आया है। घर के ऊपरी मंजिल पर बनर्जी ने बैचलरों को किराए में दिया था। पुलिस को शक है कि हत्यारा इनमें से ही कोई एक है।

आशंका है कि हत्या किराए के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद की गई होगी।

CSP बोले-सबूत मिले है, जल्द खुलासा होगा इस मामले में विधानसभा थाना प्रभारी केशरी नंदन ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे और घर के भीतर मिले सबूतों को खंगाल रही है। तीन किरायेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।

Share This Article