पुरानी रंजिश में हत्या… तीसरा आरोपी गिरफ्तार: मृतक के भाई ने कहा-आरोपी लड़कियां लाकर करते थे गंदी हरकत, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

आरोपी 23 साल का सोनू यादव सोहन निवासी शास्त्री नगर फोकटपारा।रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। युवक के पेट से लेकर फेफड़े तक 5 से 6 वार किए थे जिससे उसने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर.इस मामले में पुलिस ने अब एक अन्य फरार आरोपी 23 साल का सोनू यादव सोहन निवासी शास्त्री नगर फोकटपारा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के मुकदमे में जेल भेज दिया है।मृतक कौशल चौहान भी आपराधिक प्रवृत्ति का था, उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे।

क्या था पूरा मामला?मृतक के नाबालिग भाई के मुताबिक आरोपी मोहल्ले में बाहर से लड़कियां लाकर गंदी हरकत और नशा करते थे। इसी बात को लेकर भाई ने उन्हें टोका, तो उन्होंने हत्या कर दी। मामला 19 सितंबर का है। देवेंद्र नगर थाना इलाके की घटना है।मृतक का नाम कौशल चौहान है। कमल निषाद नाम के एक युवक से उसका विवाद हुआ था।

कौशल ने कमल को उसकी हरकतों को लेकर टोका था और समझाइश दी थी कि ऐसा न करे, लेकिन कमल ने मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में आपसी दुश्मनी हो गई।मृतक कौशल चौहान रोजी मजदूरी करता था।प्लानिंग करके ऑटो में पहुंचे थे आरोपीनाबालिग ने आगे बताया कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे फोकटपारा में बैठे हुए थे। इस दौरान ऑटो में कमल निषाद अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा।

वे सभी को मारने की प्लानिंग करके आए थे।उन्होंने कौशल को बातचीत के बहाने बुलाया, कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपियों ने उसे घेर लिया। फिर अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया।कौशल के नाबालिग भाई ने बताया कि कमल निषाद नाम के एक युवक के साथ विवाद हुआ था।चाकू से वारकर फरार हो गए सभीआरोपियों ने कौशल के पेट पर सबसे पहले हमला किया। कौशल भागा तो दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।

फिर उसपर चाकू से वार किए, जिससे लहूलुहान होकर वो जमीन पर गिर गया। चाकूबाजी की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। इस बीच मौका देखकर आरोपी फरार हो गए।आरोपियों ने चाकू से पेट से लेकर फेफड़ों तक 5 से 6 वार किए।पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपा गया लोगों ने घायल हालत में पीड़ित को देखा तो उसे मेकाहारा अस्पताल लेकर लाए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।आरोपी कमल निषाद ने सोनू यादव और राहुल यादव के साथ मिलकर वारदात की थी। मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर भी कई मामले दर्ज थे।इस मामले में मुख्य आरोपी कमल निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।आरोपी ने इंस्टाग्राम में खुद को बताया-क्राइम किंग पुलिस के मुताबिक, इस मामले में मुख्य आरोपी कमल निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कमल निषाद ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में अपनी आईडी में नाम रायपुर क्राइम किंग रखा है।इसके अलावा उसने हथियारों के साथ कुछ फोटो भी अपलोड की है। उसने लॉरेंस भाई नाम से आईडी बनाई है।

Share This Article