डिवाइडर पर चढ़ा ट्रेलर, चालक के उतरते ही वाहन ने मारी टक्कर, मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

शनिवार को दो सड़क हादसे हुए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। खरसिया ओवरब्रिज के पास एक ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया। उसे देखने के लिए ट्रेलर का ड्राइवर नीचे उतरा था।

उसी समय पीछे से आ रहे ट्रेलर ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में सड़क पार कर रहे युवक को एक अन्य ट्रेलर के चालक ने ठोकर मार दी। छह घंटे में सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई।पहली घटना सुबह 4 बजे की है।

पामगढ़ निवासी लकेश्वर पटेल (26 वर्ष) शनिवार की सुबह आरकेएस में कोयला खाली करके वापस कोयला लोड करने वेदांता कोल साइडिंग आ रहा था। कुनकुनी रेलवे ओवर ब्रिज के पास लगे डिवाइडर पर ट्रेलर का चक्का चढ़ गया था। जिसे देखने के लिए वह नीचे उतरा था।

सड़क पर खड़े होकर देख रहा था।इसी दौरान रायगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एएन 6939 के ड्राइवर ने अपने चपेट में लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सक्ती जिला का टुंड्री निवासी युवक नोवेल यादव (30वर्ष) रायगढ़ में अपनी मां के साथ रहकर मजदूरी करता था। दीपावली मनाने दोनों गांव जा रहे थे।

युवक ने अपनी मां को गांव जाने के लिए बस मंे चढ़ा दिया और खुद लिफ्ट लेकर शाम को पहुंचने का वादा किया। किसी की बाइक में लिफ्ट लेकर वह जोरापाली चौक तक पहुंचा।

यहां वह सड़क पार कर रहा था। उसी समय झारसुगड़ा की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने युवक को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ निषाद ने बताया की सूचना के बाद ट्रेलर चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article