थल सेना में अग्नि वीर बनने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़| भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मेजर अमित सिंह और नायक रूप सिंह ने शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज सारंगढ़ में और एनसीसी रायपुर के सीएचएम भूपेंद्र सिंह और हवलदार बीके प्रधान ने शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में एनसीसी सहित कक्ष.बारहवीं उत्तीर्ण युवा के लिए अग्नि वीर सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, आठवीं और दसवीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए ट्रेड्समैन अंतर्गत कुक, ड्राइवर, नाई, दर्जी आदि की भर्ती की जाती है। प्रशिक्षकों ने बताया कि हायर सेकंडरी बारहवीं में विज्ञान, वाणिज्य, कला के विद्यार्थी 50 प्रतिशत प्राप्तांक और अंग्रेजी विषय में अनिवार्य रूप से 50 प्रतिशत अंक आने पर शैक्षणिक रूप से भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं।

देश सेवा के बाद युवा केंद्रीय एवं राज्य की नौकरियां भी कर सकते हैं। अग्नि वीर या अन्य सेवाओं की तैयारी के लिए वेबसाइट, रोजगार नियोजन या अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर उनका ऑनलाइन फॉर्म भरे। इसके साथ-साथ यह जरूरी है कि फॉर्म भरते समय या अन्य जरूरी स्थानों में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही दें।

Share This Article