पैसों की लेनदेन के विवाद में युवक की दिनदहाड़े रॉड डंडे से पीट पीटकर की हत्या… पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी जांच में

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर –जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पताईडीह में गुरुवार सुबह लेनदेन के विवाद के चलते एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक बबलू जांगड़े (40), जो पेशे से किसान था, को उसी गांव के धन्नू काठले और सुरेश काठले ने लेबर सरदारी के पैसों के विवाद में अपनी बाइक पर घर बुलाकर मारपीट की। लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से की गई इस क्रूर मारपीट में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बबलू को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Share This Article