बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में मिक्सर मशीन की चपेट में आकर विधि विभाग का एक छात्र घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन खड़े कर हंगामा किया।.छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) के बैनर तले यह प्रदर्शन किया। रात 9 बजे तक परिसर में ही जमे रहे। दरअसल, यूनिवर्सिटी परिसर में निर्माण काम चल रहा है।
जिसके चलते यहां बेधड़क भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है। छात्र इन वाहनों की गति पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे।सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया प्रदर्शन।छात्र को मिक्चर मशीन ने मारी टक्करछात्रों ने बताया कि, छात्र दीपक देवांगन बलौदाबाजार जिले के ग्राम कटगी का रहने वाला है। वो यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र है।
बुधवार को वो अपनी बाइक से एग्जाम दिलाने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे मिक्सर मशीन क्रमांक सीजी 04 जेए 7889 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सिम्स अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया।छात्रों ने यूनिवर्सिटी का किया घेराव, जमकर किया बवालइस घटना की जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी के छात्र सिम्स पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को दोपहर घटना के विरोध में यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया।
इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी कर जमकर हल्ला बोला। वहीं, परिसर में बेधड़क दौड़ रहे बुलडोजर, मिक्सर मशीन, ट्रक और ट्रैक्टर को प्रशासनिक भवन के सामने ले जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।निर्माण कार्य के चलते यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे भारी वाहन। जिसकी वजह से हादसा हो गया।छात्र नेता बोले- नियमों की अनदेखी कर चला रहे भारी वाहनAVBP के पदाधिकारी और छात्र नेताओं ने कहा कि, यूनिवर्सिटी में नियमों की अनदेखी कर भारी वाहनों की आवाजाही चल रही है।
रेरा के तय नियमों के अनुसार, छात्रों के आने-जाने के समय में जेसीबी, ट्रक समेत अन्य वाहनों की आवाजाही बंद कराई जाए।छात्रों का कहना है कि, प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। एग्जाम देने आए छात्र की जान एक ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची और वो गंभीर रूप से घायल हो गया।छात्रों ने की दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांगछात्रों ने प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन में बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि, प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई करने के बजाय इसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।छात्रों का कहना है कि, ट्रक चालक को घटनास्थल से भगाने में प्रशासन ने मदद की है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। छात्र प्रशासनिक भवन के सामने दोपहर 2 से रात 9 बजे धरना पर बैठे रहे। वहीं, रजिस्टार के व्यवस्था सुधारने के आश्वासन देने के बाद छात्र प्रदर्शन से उठे। वहीं, इस बीच रजिस्टार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस के वाहन से विश्वविद्यालय से बाहर निकाला गया।
Editor In Chief