मास्टर चाबी से बाईक का लाॅक खोलकर करते थे चोरी: पकड़ाए चोर गिरोह, 02 लाख से अधिक की 9 बाईक पुलिस ने की बरामद

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

पुलिस ने बाईक गिरोह से 2 लाख से अधिक की 9 बाईक बरामद की

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लगातार बाईक की चोरी हो रही थी। ऐसे में पुलिस के द्वारा बाईक चोरों पर नजर रखी जा रही थी। जहां मास्टर चाबी से बाईक का लाॅक खोलकर बाईक की चोरी करने वाले 3 चोर को पुलिस ने पकड़ा है और उनके पास से 9 बाईक बरामद कर लिया है। मामले में पु.तब पुलिस को संदेह होने पर उनसे बाईक के बारे में पूछताछ किया गया, तो टालमटोल जवाब देने लगे।

इससे उन्हें कोतरा रोड थाना लाया गया और पूछताछ में तब पिंटू घोड़ो ने बताया कि उसने इस आई स्मार्ट बाईक को 16 अक्टूबर को बाबाधाम कोसमनारा के पास से चोरी किया है। जिसका नंबर प्लेट निकालकर भूपेन्द्र शर्मा के साथ बाईक को महासमुंद के साथी लक्ष्मण पटेल के पास छोड़ने जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने भूपेन्द्र से पूछताछ की, तो उसने भी बाईक चोरी कर अपने पास रखना बताया।

तब उसके पास से भी एक बाईक पुलिस ने बरामद किया। रायगढ़ ही नहीं दूसरे जिले में भी बाईक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थेचोरी की बाईक महासमुंद में छोड़ते थे पुलिस को जब जानकारी हुई कि दोनों चोरी कर बाईक अपने साथी के पास महासमुंद मंे छोड़कर आते हैं, तो साइबर सेल, कोतरारोड, कोतवाली, चक्रधरनगर थाना के पुलिस की टीम बनाकर महासमुंद भेजा गया।

पुलिस ने महासमुंद के ग्राम नेमरा में रहने वाले लक्ष्मण पटेल 45 साल के घर में दबिश दी और यहां उसके पास रखे चोरी के 7 बाईक को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।मास्टर चाबी से खोलते थे बाईक का लाॅक पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ किया, तो उन्होंने बताया कि वे बाईक चोरी करने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे।

अपने पास मास्टर चाबी रखे रहते थे और जब बाईक मालिक अपनी बाईक को खड़ी कर कहीं जाते तो एक चोर उस पर नजर रखता और दूसरा चोर मास्टर चाबी से लाॅक को खोलकर बाईक को शाॅर्ट कर उसे चोरी कर फरार हो जाते थे।कोरबा, जांजगीर व ओड़िसा से भी किए चोरी पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबुल करते हुए रायगढ़, जांजगीर, कोरबा व ओड़िसा में अलग अलग जगह से बाईक की चोरी करना बताया है। जिसका नंबर प्लेट निकालकर वे अपने साथी के पास मौका देखकर बाईक को छोड़ देते थे, जिसे लक्ष्मण पटेल बेचता था और उससे मिले रूपए को तीनों आपस में बांटते थे।

आरोपियों के पास से जब्त किए गए बाईक की कीमत 02 लाख 70 हजार रूपए बतायी जा रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page