तराईमाल क्षेत्र स्थित सिंघल इंटरप्राईजेस फैक्ट्री, जहां मजदूर ने अज्ञात कारण से दी जान
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तराईमाल क्षेत्र के सिंघल इंटरप्राईजेस फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हो गई। देर रात मजदूर आग गलाने वाले ग्लैडर में कूद गया था।
मामले की सूचना पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताब.
सिंघल इंटरप्राईजेस फैक्ट्री में देर रात मजदूर ने आत्महत्या किया अन्य मजदूरों से की जा रही पूछताछ बताया जा रहा है कि प्लांट में कई मजदूर काम कर रहे थे और यहां सीसीटीवी लगा था। जिसका फूटेज पुलिस द्वारा देखा जाएगा।
वहीं मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। ऐसे में पुलिस प्लांट में उसके साथ काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है।आत्महत्या का कारण अज्ञात पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शेखर बंजारे की शादी हो गई थी और उसके दो बच्चे हैं।
घटना के बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं लगी है, लेकिन पुलिस हर पहलू में जांच कर रही है।