सलमान खान से रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार
धमकी के बाद भेजा ‘माफी’ वाला मैसेज
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने झारखंड में उस नंबर का पता लगाया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गईं। उन्होंने बताया कि एक अन्य टीम गुवाहाटी भी भेजी गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने मैसेज भेजने वाले का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू की, लेकिन मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी मोबाइल फोन नंबर से एक ‘‘माफी’’ वाला मैसज मिला जिसमें लिखा था कि गलती से ऐसा हुआ।
मुंबई पुलिस ने कहा, “जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और धमकी वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे मुंबई लाया जाएगा.”
सलमान को लगातार मिल रही धमकियां
गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने इसी साल अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी। कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गैंग द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
Editor In Chief