बीच सड़क में गिरी अनियंत्रित बाइक, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौटते समय हादसा, एक घायल –
अस्पताल पहुंचते ही छात्र ने तोड़ दिया दम।बिलासपुर में एक सड़क हादसे में बैकुंठपुर के छात्र की मौत हो गई। इस घटना में उसका दोस्त घायल है। PSC की तैयारी करने वाला स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहा था। तभी रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गई, जिससे गंभीर.जानकारी के अनुसार बिलासपुर से 6-7 युवक पिकनिक मनाने के लिए मंगलवार को कोटा के कोरी डेम गए थे। सभी युवक अलग- अलग बाइक पर सवार थे।
डैम के पास पिकनिक मनाने के बाद सभी युवक देर शाम वापस शहर लौट रहे थे।हादसे में घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मोड़ पर बीच सड़क में गिरी अनियंत्रित बाइकसभी युवक अपनी अपनी बाइक पर सवार थे। अभी उनकी बाइक कोटा-बेलगहना मार्ग के कोरी डेम स्थित मोड़ के पास पहुंची थी कि एक बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और बीच सड़क पर गिर गई।
जिससे उसमें सवार दो युवक काव्य दास महंत (20) पिता सुधान दास महंत और विश्वेंद्र प्रताप सिंह (19) पिता बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें दोस्तों ने इलाज के लिए कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने काव्य दास महंत को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक विश्वेंद्र प्रताप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।
PSC की तैयारी करने आया था छात्रबताया जा रहा है कि दोनों छात्र बैकुंठपुर के रहने वाले हैं। सुधान दास यहां PSC की तैयारी कर रहा था। वहीं विश्वेंद्र प्रताप सिंह भी कॉलेज पढ़ रहा था। दोनों रूम किराए पर लेकर एक साथ रहते थे। पुलिस ने युवक के मृत युवक के शव को मर्चुरी में रखवा दिया था। बुधवार को परिजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर बैकुंठपुर के लिए रवाना हो गए।
Editor In Chief