युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के हिरोली गांव में नक्सलियों ने DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला किया है। करीब 8 से 10 की संख्या में पहुंचे माओवादी धारदार हथियार से वारकर भाग निकले हैं। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज.बताया जा रहा है कि नक्सली DRG जवान को मारने पहुंचे थे, लेकिन उसके भाई पर हमला कर दिया। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम लक्ष्मण कुंजाम है। ये हिरोली गांव का रहने वाला है। इसका भाई देवा दंतेवाड़ा DRG में पदस्थ है।
गांव वालों ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 8 से 10 की संख्या में नक्सली इसके घर पहुंच गए थे। घर के बाहर खड़े होकर देवा बाहर निकल की आवाज लगाई। आवाज सुनकर भाई लक्ष्मण कुंजाम पहुंच गया।हमला कर जंगल की तरफ भाग निकले वहीं नक्सली उसे देवा समझकर उसपर धारदार हथियार से वार कर दिए। फिर वह मर गया सोचकर उसे उसी हालत में छोड़ कर जंगल की तरफ चले गए।
जिसके बाद परिजन घायल को पहले दंतेवाड़ा अस्पताल लेकर आए फिर यहां से इसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए इसे डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हालांकि, परिजनों ने रात में ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी।इधर, पुलिस असफरों का कहना है कि वारदात की सूचना मिली है। ये नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश इसपर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर हमला किसने किया है।
Editor In Chief