अपराधछत्तीसगढ़

रायगढ़ के अजाक थाने में पदस्थ था आरक्षक रायगढ़ के उर्दना में अपने परिवार के साथ रहता था। उर्दना बस्ती तालाब के पास एक आम के बगीचे में पेड़ पर रस्सी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली है

Advertisement

रायगढ़ सवितर्क न्यूज
अजाक थाने में पदस्थ आरक्षक ने की आत्महत्या .. पेड़ पर लटकते मिला शव, आर्थिक रूप से था परेशान ..जांच में जुटी पुलिस ..

रायगढ़: आज सुबह बेहद दुखद खबर सामने आई है। अजाक थाने में पदस्थ आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। मृतक आरक्षक का नाम दीपक मिंज है जो कि मूल निवासी जशपुर जिले का रहने वाला है और रायगढ़ के अजाक थाने में पदस्थ था और आरक्षक रायगढ़ के उर्दना में अपने परिवार के साथ रहता था। उर्दना बस्ती तालाब के पास एक आम के बगीचे में पेड़ पर रस्सी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली है

मिली जानकारी के अनुसार इसकी सूचना मिलते ही मौके पर रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह एंड आला अधिकारी पहुंचे और मार्ग कायम करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवा दी गई। फिलहाल अभी आरक्षक ने आत्महत्या किन कारणों से है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
बाते यहां भी सामने आ रही है कि इसे लीवर संबंधी परेशानी थी । ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि वह एक गाड़ी के कर्ज से भी परेशान था बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button