ठगी का मामला: 300 लोगों से 30 करोड़ से ज्यादा ठग कर फरार

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

राजधानी और उसके आसपास के इलाके के 300 लोगों से शेयर मार्केट में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर लगभग 30 करोड़ की ठगी करने वाला भुवनेश्वर साहू धमतरी के रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया। आरोपी ने बाबा का वेष धारण किया था ताकि उसे कोई पहचान न सके।

भुवनेश्वर साहू द्वारा की गई 30 करोड़ की ठगी का खुलासा होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इसी दौरान पता चला कि वह पुलिस से बचने भेष बदलकर घूम रहा है।

पुलिस के अनुसार पकड़े जाने के बाद भुवनेश्वर और उसके साथी ने 30 करोड़ से ज्यादा की ठगी करना कबूल किया है।दोनों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में कुछ और लोगों का नाम सामने आ रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि 12वीं पास भुवनेश्वर साहू कुछ समय पहले तक आरंग बस स्टैंड पर चाय का ठेला लगाता था। फिर वह चेन मार्केटिंग में जुड़ गया।

उसके बाद जमीन का कारोबार करने लगा।उसने शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया। वह लोगों को झांसा देता था कि शेयर मार्केट में निवेश पर हर माह 8 प्रतिशत कमीशन और निवेश का दोगुना पैसा दिया जाएगा। इसमें उसके साथ मनोहर लाल साहू और कुछ अन्य लोग भी थे।

आरोपियों ने पिछले दो साल में 300 लोगों से शेयर में निवेश के लिए पैसा लिया। उन पैसों को फिर प्रॉपर्टी में लगा दिया। आरोपियों ने अपना आलीशान मकान बनाया व कार-बाइक खरीदी।भुवनेश्वर ने तीन कर्मचारी भी रखे थे, जो उसका ऑफिस संभालते थे।

2 करोड़ रुपए शेयर मार्केट में गंवाए भुवनेश्वर साहू ने बताया कि वह चाय ठेला लगाता था। इसी दौरान आरंग के कुछ लोगों ने चेन मार्केटिंग कंपनी आरसीएम से जोड़ा। कुछ साल इसमें काम किया। फिर चिटफंड कंपनी विनायक होम का एजेंट बना। कंपनी में लोगों का पैसा जमा किया। जब पैसा देने का समय आया तो कंपनी के अधिकारी भाग गए। उसने बताया कि कंपनी के जिम्मेदारों के भागने के बाद लोग मुझे परेशान करने लगे और अपना पैसा मांगने लगे।तब मैंने प्रॉपर्टी का काम शुरू किया।

इसी दौरान उसने शेयर ट्रेडिंग भी शुरू कर दी। लोगों से पैसा लेकर वह जमीन खरीदता था। फिर जमीन को प्लाटिंग कर बेच देता था। इस दौरान उसने करीब 2 करोड़ रुपए शेयर मार्केट में लगाया। ये रकम डूब गई।

आरोपी ने बताया कि मनोहर उसकी कंपनी में मार्केटिंग हेड था। उसने 7 करोड़ रुपए का निवेश करवाया था। उसे दो करोड़ कमीशन दिया गया।8 प्रतिशत कमीशन का झांसा पुलिस ने बताया कि शेयर मार्केट में निवेश के लिए आरोपी ने कई स्कीम चलायी थी। एक करोड़ निवेश करने पर मौके पर ही 1 लाख कैश, 5% कमीशन और दोगुने मुनाफे का ऑफर दिया।

10 करोड़ निवेश पर 10 लाख कैश और हर माह 8% कमीशन व दोगुना मुनाफे का लालच दिया। उसके मैसेज देखकर लोग पास आने लगे। वह अलग-अलग खाते में पैसा लेने लगा। जाल में फांसने के लिए उसने कुछ माह तक निवेशकों को पैसा भी दिया। कुछ लोगों को लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की।

Share This Article