मजदूर पर गिरा पेड़, अस्पताल में मौत, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पेड़ गिरने से चपेट में आकर मजदूर की मौत

सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के दौरान गिर रहे पेड़ की चपेट में आकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सीएचसी उदयपुर में दाखिल किया गया। उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, हसदेव क्षेत्र में नए कोल ब्लाक के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है। पेड़ों की कटाई में लक्ष्मणगढ़ निवासी कमलेश्वर सिदार (27) मजदूरी करने गया था। दोपहर करीब 1 बजे वह पेड़ काटने के दौरान पेड़ गिरने से मजदूर कमलेश्वर नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे साथ काम कर रहे मजदूरों ने बाहर निकाला।

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हो गई मौत कमलेश्वर सिदार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया। उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार के दौरान कमलेश्वर की मौत हो गई।घटना की सूचना पर कमलेश्वर के परिजन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। शाम हो जाने के कारण आज शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।हसदेव क्षेत्र में नए कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई गुरूवार से शुरू की गई है। गुरूवार के बाद शुक्रवार को भी फोर्स लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही थी, जिस दौरान हादसा हुआ।

Share This Article