कोल स्कैम: रजनीकांत समेत दो से जेल में करेगी पूछताछ ईडी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोल स्कैम मामले में जेल में बंद रजनीकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और रोशन सिंह से पूछताछ के लिए कोर्ट ने ईडी को अनुमति दे दी है। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि कोल मामले में जांच आगे बढ़ रही है।

जांच में कुछ नए तथ्य निकल कर आ रहे हैं, जिसके तार.इसलिए इसकी पुष्टि के लिए फिर से इनसे पूछताछ करना है। अभी वे ईओडब्ल्यू की कस्टडी में हैं, इसलिए ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। एसीबी कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर अनुमति दे दी है। पूछताछ में कई बड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं।

सूर्यकांत समेत चार के नार्को टेस्ट पर अब 26 को बहस अवैध कोल परिवहन केस में जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उसके बड़े भाई रजनीकांत तिवारी, पीए निखिल चंद्राकर और दोस्त रोशन सिंह का नार्को किया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों एसीबी ने कोर्ट में आवेदन लगाया था।

बुधवार को इस पर सुनवाई हुई।बचाव पक्ष के वकील की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। इस पर अब 26 अक्टूबर को बहस होगी। इस मामले में सूर्यकांत किंगपिन है। अभी उसने 400 करोड़ के ट्रांजेक्शन और लेनदेन के बारे में नहीं बताया है। अवैध कमाई का यह पैसा सूर्यकांत ने कहीं छिपा दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page