छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जाली नोट खपाने के मामले में फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत कई जगहों पर नोट खपाते थे। पुलिस ने 6 जून को कार को घेराबंदी कर पकड़ा था। इस दौरान संपत्त कुमार टोप्पो उर्फ शोभित पुलिस.पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया था कि सरगुजा का सिलसिला निवासी आरोपित ललित त्रिपाठी ने असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट देने का झांसा दिया था।
झांसे में आकर संपत 50 हजार रूपए लेकर नकली नोट लेने के लिए पहुंचा था।साइट में कटे हुए सादे कागज जब्त किए गए थेकार की तलाशी में पुलिस ने 150 जाली नोट 98 असली नोट और नोट के साइट में कटे हुए सादे कागज जब्त किए गए थे। मामले में बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित 498 (बी),(सी) के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए,पकड़े गए आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।
जाली नोट के इस मामले की जांच और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शशि मोहन सिंह ने विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने मामले के मास्टर माइंड ललित त्रिपाठी उर्फ महाराज को 31 जुलाई को ओैर अर्जुन राम को बालाछापर से गिरफ्तार कर लिया था।जाली नोट खपाने के मामले में फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
साधारण इंक टैंक प्रिंटर से छापा जाली नोटपुलिस अधिकारी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान फरार चल रहे आरोपित सुधन यादव के घर में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने तुमला थाना क्षेत्र के झारमुंडा गांव का निवासी सुधन यादव 31 साल को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सुधन ने बताया कि वह घटना दिनांक को अपने बाइक क्रमांक 14 एमपी 0381 में सारंगगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र का बरमापुर निवासी मंगल मालाकार उर्फ मंगलू से जाली नोट लेकर उसे पहुंचाने के लिए आया था।मामले में के छापे के बाद आरोपित सुधन ने अपने मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर उसे तोड़कर फेंक दिया था।
सुधन यादव के बयान के आधार पर बागबहार पुलिस की एक टीम ने मंगल को गिरफ्तार करने के लिए उसके निवास बरमापुर और दूसरी टीम ने उसके ससुराल कोड़ासीया में छापा मारा।आरोपित मंगलू कोड़ासिया में स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के घर की तलाशी में पुलिस ने एक इंक टैंक प्रिंटर जब्त किया है। दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Editor In Chief