केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 8 सड़कों के विकास के लिए 892.36 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि से प्रदेश के छह जिलों में करीब 324 किलोमीटर सड़कों के विकास और उन्नयन किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने राशि स्वीकृति का आदेश राज्य शासन के पीड.बताया गया है कि राज्य शासन की ओर से 6 जिलों में 323.9 किमी सड़क खंडों के विकास के लिए 9 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है।
साय ने सीआरआईएफ से मंजूर की गई इस राशि के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में सड़कों के निर्माण में केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 30 सितंबर को सीएम साय व डिप्टी सीएम साव के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी थी।