रतनपुर खुटाघाट के पास बस और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है।
जानकारी के मुताबिक बरर बेलगहना में रहने वाला अमन मरावी अपने साथी सिद्धार्थ के साथ अपने चाचा गणेश ध्रुव को लेने खूंटाघाट गया था। तीनों एक ही बाइक में सवार होकर जूना शहर की ओर लौट रहे थे। सांधि पारा छोटे नाली के पास बिलासपुर से कोरबा जा रही कुंवर ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 15 एबी 2900 ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी, जिससे तीनों छिटक कर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में सिद्धार्थ को तो मामूली चोट आई है लेकिन गणेश ध्रुव और अमन मरावी की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि इसमें से अमन की तो मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं शनिवार को ही मदनपुर में भी दो बाइक के बीच टक्कर होने की खबर है, जिसमें मौत हो चुकी है और 3 लोग लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घायलों को सिम्स लाया जा रहा है