कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को चेतावनी दी है।छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पुराने मानसिकता के कुछ अधिकारी हैं, वह अपनी मानसिकता त्याग दें। 6 महीने बाद फिर काम करेंगे, जिसमें किसी प्रकार का रोड़ा नहीं आना चाहिए।
6 महीने.सांसद नाग ने कहा कि सरकार की विकास कार्य में जो बाधा आ रही है उसे नींबू काटकर दूर कर दूंगा। चुनाव जीते 5 महीना हो गया है. जैसे ही 6 महीने हो जाएंगे वो फिर से नींबू काटकर भूत उतारना शुरू कर देंगे। ये बातें उन्होंने कांकेर के पखांजूर में जिला स्तरीय आवास मेला के दौरान कही है।सांसद भोजराज नाग ने कहा कि काम में बाधा डालने वालों का नींबू काटकर भूत उतारूंगा।बाधा को नींबू काट करके दूर करेंगेसांसद नाग ने मंच कहा कि जन प्रतिनिधि होने की नाते जनता की जो समस्या है, उसको सरकार की योजना के अनुसार पूरा करेंगे। कोई बाधा आती है तो उसको नींबू काट करके दूर करेंगे।
इसका मतलब ये है कि जो नकारात्मक शक्ति है, जो गलत शक्ति है उस गलत शक्ति को दूर करेंगे।नाग ने कहा कि सकारात्मक शक्ति हमारे सभी लोग है, पार्टी के कार्यकर्ता है, जनप्रतिनिधि है, अधिकारी कर्मचारी है।सांसद नाग ने कहा कि पुराने मानसिकता के कुछ अधिकारी हैं, वह अपनी मानसिकता त्याग दें।अधिकारियों की भूत उतारने की कही बातसांसद नाग ने कहा कि जिस गति से काम होना चाहिए, उस गति से काम नहीं हो रहा है। जब हम काम करेंगे, उस काम में कोई रोड़ा नहीं आना चाहिए। हम काम करने के लिए हैं। सरकार काम करने के लिए ही हमें वेतन देती है।मंच पर नींबू वाले बयान पर दी सफाईमंच से दिए अपने बयान को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान सफाई दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को कुछ लोग चाहे वो ठेकेदार हो, अधिकारी कर्मचारी हो पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। जल जीवन मिशन इसमें लापरवाही बरती जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना इसमें भी लापरवाही बरती जा रही।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सचेत करना चाहता हूं। उनको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से काम कर रही है।
ऐसे में काम में बाधा डालने का काम करने वालों का नींबू काटा जाएगा।भोजराज नाग ने कहा था कि अधिकारियों का भूत उतार दूंगा।इसके पहले बोले थे- मैं पहले भी भूत उतार चुका हूंबता दें कि इससे पहले भी सांसद नाग अपने भूत उतारने वाले बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर और कलेक्टर को लेकर कहा था कि मैं कई बार अधिकारियों का भूत उतारा हूं, जनप्रतिनिधि भी हूं, बैगा भी हूं। अधिकारियों का भूत उतार दूंगा।लोकसभा चुनाव में प्रचार के समय भी भोजराज नाग ने नींबू काट कर समस्या दूर करने की बात चुनावी सभा की थी।……..
Editor In Chief