रायपुर में कार्टून खोलकर देखा गया, जिसके अंदर चांदी की सिल्लियां रखी हुईं थीं। (फाइल फोटो)रायपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की सिल्लियां पकड़ी है। चांदी का ये जखीरा आगरा से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था। जब्त चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ आंकी गई है। 24 घंटे बाद भी विभाग के अधिकारी चांदी के मालिकों का पता नहीं लगा पाए हैं।
GST के अधिकारियों का कहना है कि चांदी का आधा बिल बस मिला है, जबकि बाकी चांदी का कोई हिसाब नहीं मिला है। वहीं बिल्टी मतलब ट्रांसपोर्ट से जुड़ी डिटेल पूरे माल की मिली है।पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की सिल्लियां पकड़ी थी।आधे माल के बिल मिलेछत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर के विशेष आयुक्त टीएल ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने 928 किलो चांदी की सिल्लियां विभाग को सौंप दी हैं। ड्राइवर इसे एयरपोर्ट से पिकअप वाहन में लोड कर बताए गए स्थान पर ले जा रहा था।
अधिकारी के मुताबिक चांदी के स्टॉक में से करीब आधे माल के बिल मिले हैं।लोकेशन और मालिक का नाम नहीं खोज पाए अधिकारीमामले में चांदी के एक बड़े हिस्से के बिल होने के बावजूद GST विभाग के अधिकारी मालिकों का नाम बताने से बचते दिखे। इसके अलावा बिना बिल की चांदी के मालिकों को विभाग के अधिकारी 24 घंटे के बाद भी नहीं खोज पाए है।
साथ ही इस मामले के जांचकर्ता अधिकारी टीएल धुव्र ने कहा कि ड्राइवर को किस जगह पार्सल छोड़ना था, ये बात भी फिलहाल पता नहीं चल पाई है।इस मामले को पुलिस ने छत्तीसगढ़ कमर्शियल टैक्स(GST) को सौंप दिया था।दर्जनभर बड़े व्यापारियों का है सिल्वरबताया जा रहा है कि जब्त की गई इस चांदी का बड़ा हिस्सा शहर के करीब एक दर्जन व्यापारियों का है। आगामी दिवाली त्योहार के लिए पिघलाकर आभूषण बनाने के लिए लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, टैक्स से बचने के लिए चांदी को अवैध तरीके से रायपुर लाया गया था।
हालांकि, पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसे जब्त कर लिया।क्या था पूरा मामला जानिएदरअसल, सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान छोटा हाथी वाहन (मालवाहक) को रोककर चेकिंग की गई। पुलिस को वाहन में कार्टून मिले। कार्टून खोलकर देखा गया, जिसके अंदर चांदी की सिल्लियां रखी हुईं थीं। ये चांदी की सिल्लियां 51 कार्टून में भरी हुई थी।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सन्नी कुमार सिंह नाम का व्यक्ति सवार था। सन्नी के पास चांदी से संबंधित कोई वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने सन्नी के कब्जे से चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली थी। मामले को पुलिस ने छत्तीसगढ़ कमर्शियल टैक्स(GST) को सौंप दिया था।