बुधवारी बाजार में एक बार फिर लगी भीषण आग 20 दुकानें जलकर हुई खाक

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

20-सितंबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} जिला प्रशासन द्वारा शनिवार की शाम जैसे ही 22 सितंबर से सात दिनी लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया, उसी रात एक बजे बुधवारी बाजार की 20 दुकानें आग में जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों व दुकान मालिकों के बीच हड़कंप मच गया. घटना के 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड दुकानों को बचा ना सकी।
आगजनी का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी बाजार में आग लगती रही है। जिसे रोकने ना तो रेलवे ने सुध लिया और ना ही व्यापारी संगठनों ने ध्यान दिया। चिल्लर मार्केट के नाम पर गरीबों को असहाय छोड़ दिया गया। फायर बिग्रेड भी तब पहुंची जब 2 घंटे बाद आग बुझ चुकी थी। दुकानदारों ने जैसे ही मुआवजा देने मांग किया तो रेलवे के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को सांप सूंघ गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page