केंद्रीय गृहमंत्री ने सीएम साय की रणनीति को सराहा: शाह बोले- छत्तीसगढ़ सरकार की आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे हैं नक्सली

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

शाह की अपील– भटके युवा मुख्यधारा में लौटें.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नई दिल्ली में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की समीक्षा की। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल विरोधी अभियान के तहत 31 नक्सलियों को मार गिराने में मिली सफलता चर्चा की केंद्र बिंदु रही।

इस दौरान शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की आक्रामक नीति के कारण नक्सली बैकफुट पर जा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर नक्सल क्षेत्र के भटके युवाओं से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।बैठक के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने इस ऑपरेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से अब तक छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों ने 194 नक्सलियों को मार गिराया है। 801 नक्सली गिरफ्तार हुए एवं 742 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने नक्सलवाद से जुड़े युवाओं से पुनर्वास के लिए बनाई गई योजनाओं का फायदा लेने की अपील भी की।

सीएम ने 8 लाख आवास के लिए पीएम का जताया आभार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने नौ महीनों के दौरान हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सफल नक्सल ऑपरेशन की जानकारी साझा की।

प्रधानमत्री ने इस ऑपरेशन की सफलता पर सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की। मुलाकात के दौरान साय ने आठ लाख पीएम आवास स्वीकृत करने के लिए पीएम का आभार जताया।नक्सल राज्यों को हर संभव मदद का भरोसाकेंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ में हुए सफल ऑपरेशन की तारीफ करते हुए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे भी छत्तीसगढ़ की खुफिया तकनीकी और आपसी समन्वय के आधार पर अपने-अपने राज्यों में ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं।

केंद्र, सभी नक्सल प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद देगा तथा राज्यों के विकास में तेजी लाने समर्थन देगा। मानवाधिकारों के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ता नक्सलीशाह ने कहा कि सुरक्षा बल अब नक्सलियों के खिलाफ रक्षात्मक कार्रवाई के बजाय ‘आक्रामक अभियान’ चला रहे हैं और हाल के समय में उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सली मानवाधिकार के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ता हैं, जो 8 करोड़ से अधिक लोगों को विकास और बुनियादी कल्याण के अवसरों से वंचित कर रहे हैं।साय ने बताया-एक हजार जवानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया मुख्यमंत्री साय ने इस पूरे नक्सल ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने महीनों की मेहनत और प्लानिंग के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इ ऑपरेशन में करीब 1000 जवान शामिल थे, जिन्होंने 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित गवाड़ी पहाड़ को घेरकर 31 नक्सलियों को ढेर किया। इस ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली नेता मारे गए, जिनमें 16 पर कुल 1 करोड़ 30 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में 18 पुरुष और 13 महिला नक्सली मारे गए। साय ने बताया कि पुलिस फोर्स ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Share This Article