जांजगीर-चांपा जिले में 1.60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर अमन कौशिक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 आरोपी अनुराग राठौर और अंशुल गुहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।.जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के सरकंडा थाने में बिना नंबरी एफआईआर दर्ज कराई गई। अमन कौशिक के मामा सत्येंद्र पटनवार ने बताया कि, भांजा अमन कौशिक से अनुराग राठौर और अंशुल गुहा और तीन अन्य युवकों को 1 करोड़ 60 लाख रुपए उधार दिया था।जहर खाकर की आत्महत्यालेकिन पैसा वापस नहीं करने की बात कहते हुए धोखाधड़ी कर अमन कौशिक को आत्महत्या के लिए उकसाया। जिससे तंग आकर 10 सितंबर को उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हुई है। सरकंडा थाने से डायरी मिलने पर सिटी कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया।2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरारघटना के बाद सभी आरोपी फरार थे। अनुराग राठौर और अंशुल गुहा को सूचना मिलने पर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अमन कौशिक से रकम लेकर वापस नहीं करते हुए धोखाधड़ी कर आत्महत्या के लिए उकसाने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, मामले के तीन आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
Editor In Chief