मरम्मत काम के चलते केशकाल घाट होगा बंद: ओवरटेकिंग की वजह से हरदिन लग रहा जाम, पहले बनेगा डायवर्ट प्लान, फिर प्रवेश पर रोक

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

केशकाल घाट में मरम्मत काम शुरू किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर को बस्तर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट की इन दिनों खस्ता हालत है। यहां सड़क मरम्मत का काम होना है। फिलहाल बस और कार के ओवरटेक करने और ट्रकों के ओवरलोड होने की वजह से गाड़ियां फंस रही हैं। हर दिन जाम लग रहा.हालांकि, इससे पहले डायवर्ट प्लान तैयार किया जाएगा।

प्लान बनने के बाद ही मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। मार्ग डायवर्ट तब तक रहेगा जब तक केशकाल घाट में सड़क मरम्मत का काम पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता। दरअसल, एक दिन पहले केशकाल में पुलिस अधिकारियों ने यात्री बस के एजेंटों की बैठक लेकर बस ड्राइवरों को इसकी जानकारी देने कहा है।पुलिस ने बस एजेंटों की बैठक ली।साथ ही पुलिस अफसरों ने कहा कि, केशकाल घाटी में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण इन दिनों लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

खास तौर पर छोटी कारें और यात्री बसों के चालक ओवरटेक करते हैं, जिसके कारण रात के वक्त 4-5 घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। यही वजह है कि कुछ ही दिनों में घाट मरम्मत का काम शुरू होगा, जिसके बाद प्रशासन घाट में वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने विचार कर रहा है।

घाट में हरदिन जाम लग रहा है।बैठक में अफसरों ने बस एजेंटों को निर्देश दिए हैं कि अपनी-अपनी बस कंपनी के ड्राइवरों तक यह जानकारी पहुंचाएं कि शहर और घाटी में ओवरटेक न करें। यदि उनकी वजह से घाटी में जाम लगता है, तो ड्राइवर और वाहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article