शहर में बढ़ती चोरी से पुलिस हुई पस्त ,कल शाम ग्रीन पार्क में चोरी अब पुराना बस स्टैंड के होजियरी में चोरो ने किया हाथ साफ

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर ।न्यायधानी व आसपास के क्षेत्रों में चोरो का आतंक तेजी से बढ़ रहा है बिलासपुर के लगभग सभी इलाको में नकबजनी की घटनाएं बढ़ गई है । कही सुने मकानों को चोर निशाना बना रहे है तो कहीं दुकानों के शटर काट चोरी की घटना को अंजाम दिया जा है वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा लगने लगा है कि पुलिस का भय अब चोरो में नही रहा शहर में आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढ़ रहीं हैं । जिसने बिलासपुर की पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया हैं।अक्सर पुलिस रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग करने की बात करती है बावजूद इसके चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में कमी नही आ रही है। ग्रीनपार्क में हुई लूट की घटना को वही 24 घंटे भी नही हुए है कि चोरों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी। मामला पुराना बस स्टैंड स्थित सिंपल होजियरी में हुई चोरी का है।दयालबंद निवासी प्रीतपाल सिंह गंभीर सिंपल होजियरी के संचालक है, मंगलवार की रात अपनी दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। जिसके बाद आधी रात कुछ चोरो ने शटर अटास कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती अगर वो चालू रहते। पर रात को कैमरे बंद कर दिया गया था। चोरी की सूचना दुकान संचालक द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी ।
चोरो ने दुकान में किसी भी सामान को हाथ नही लगाया, पर दुकान के गल्ले में रखे 8/9 हजार नगद रकम निकाल लिए साथ ही दुकान संचालक के पास व्यापारियों से वसूली के करीब 90 हजार रु. आये थे जिसे संचालक ने घर ले जाने के बजाय दुकान में ही छोड़ दिया था जिससे संचालक को उक्त रकम से भी हाथ धोना पड़ा चोरो ने 90 हजार नगद पर भी हाथ साफ कर दिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस जुर्म दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही है।उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा हो पायेगा।

Share This Article