1-नवम्बर 2020रायपुर-[सवितर्क न्यूज़] आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में विधानसाभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि राज्योत्सव का दिन छत्तीसगढ़ के लिए खुशी का दिन है। हमारा छत्तीसगढ़ 20 साल का हो गया है, इन 20 सालों का सिर्फ 22 माह हमारे हिस्से में आया है।
डॉ महंत ने कहा कि बेहद कम समय में हम लोगों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया है। राहुल गांधी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज अमेरिका के लोगों ने मुझे फोन कर जानकारी दी कि वहां राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। यह बड़ी उपलब्धि है कि सात समंदर पार तक प्रदेश की उपलब्धियां गूंज रही हैं।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत
Editor In Chief