अपना धर्म छिपाकर की शादी फिर धर्म परिवर्तन करने के लिए मारपीट करता था।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवक ने अपना धर्म छिपाकर त्रिपुरा की महिला से शादी की। महिला को जब पता चला कि युवक मुस्लिम धर्म का है, तो युवक उसपर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। किसी तरह महिला युवक के चगुंल से निकलकर.महिला को सारंगढ़ के एक NGO का सहारा मिला। महिला सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचानमहिला ने आवेदन में बताया कि करीब 4 साल पहले जम्मू के रहने वाले युवक से सोशल मीडिया पर उसकी पहचान हुई। युवक ने सोशल मीडिया पर अपना नाम गुलशन मनहस लिखा था। इसके बाद करीब छह-सात महीने बात करते हुए दोनों में प्रेम हो गया।मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की शादीजिसके बाद 2021 में गुलशन ने शादी करने की बात कहकर उसे आंध्र प्रदेश बुलाया। महिला अपने घर में बिना बताए कुछ दिन बाद आंध्र प्रदेश चली गई। जून 2021 में आंध्र प्रदेश के व्रदापालम नामक शहर में दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।किसी तरह पति के चंगुल से निकलकर महिला रायगढ़ पहुंची और कलेक्टर से की शिकायत।बेटे को दिया जन्मइसके बाद महिला उसके परिवार के बारे में जानने के लिए पूछती, तो वह किसी तरह टालमटोल कर देता और जवाब नहीं देता। इसी दौरान 7 दिसंबर 2022 को पीड़िता ने निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने गुरदीप रखा। करीब चार महीने के बाद महिला को अपने घर ले जाने की बात कहकर उसने उसे जम्मू ले गया। उसने बताया कि वह जहां रहता है उस गांव का नाम कांदी है।मुर्गा काटने से पता चला मुस्लिम हैमहिला ने अपने आवेदन में बताया कि गुलशन के घर जाने के बाद उनके घर का तौर तरीका अलग था, तो उसे उसके धर्म को लेकर शंका होने लगी। इसके बाद एक दिन जब गुलशन घर में मुर्गा काटा तो उसके तरीके को देखकर वह भांप ली की, गुलशन का धर्म अलग है। लेकिन तब वह शांत रही और पूरी तरह से स्पष्ट होना चाहती थी।गुलशन नहीं रियाज नाम हैजब गुलशन घर पर नहीं होता, तो महिला आसपास उसके बारे में पूछताछ करती। उसने बताया कि जब वह किसी मुस्लिम के घर में पूछताछ करती तो हर कोई गुलशन का पक्ष लेता था। बाद में उसने हिंदू परिवारों के लोगों से गुलशन के बारे में पूछा तो पता चला कि गुलशन का असली नाम रियाज अहमद है और वह मुस्लिम है।मुस्लिम धर्म स्वीकारने का डाला दबावमहिला ने गुलशन और उसके परिवार को जब उनके धर्म के बारे में कहा, तो उसके परिजन और समाज के कुछ लोग उसे मुस्लिम धर्म स्वीकराने के लिए दबाव डालने लगे। उसने जब धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो मारपीट करते हुए गुलशन ने कहा कि धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वह उसे मार देगा, लेकिन महिला ने उसे स्वीकार नहीं किया।किसी तरह वहां से भागकर दिल्ली पहुंचीइसके बाद वहां से कई बार वह और अपने बच्चे को लेकर भागने का प्रयास की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। कांदी थाना में भी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मौका मिलते ही वह घर से निकलकर दिल्ली और फिर राजस्थान पहुंच गई। लेकिन गुलशन मोबाइल लोकेशन के जरिए उसका पता कर उसके पास पहुंच गया और फिर जोर जबरदस्ती कर अपने घर ले आया।दूसरी बार भागी तो रायगढ़ पहुंचीघर ले जाने के बाद लगभग पांच माह तक उसका और उसके बच्चे का घर से निकलना बंद कर दिया गया। तभी किसी तरह फिर मौका मिला तो वहां से वह भाग कर छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के सरिया के ग्राम भीखमपुरा पहुंची। यहां रहकर वह कुछ दिन एनजीओ के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रही है। सोमवार को महिला रायगढ़ पहुंचकर कलेक्टर को लिखित में गुलशन उर्फ रियाज अहमद के खिलाफ शिकायत करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Love Jihad case came up in Raigarh, Chhattisgarh, woman from Tripura, girl from Jammu, young man married her by hiding her religion, when the woman came to know about this, she said, adopt our religion, otherwise I will kill her while I am alive. | लव जिहाद..रियाज अहमद ने ‘गुलशन’ बनकर की शादी: बोला-धर्म-परिवर्तन करो वर्ना मार दूंगा; जम्मू से भागकर रायगढ़ पहुंची महिला, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान – Raigarh News

Editor In Chief