BREAKING : पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक गोदाम में अचनाक भीषण आग लग गई…मंगलवार सुबह 11:00 बजे जगमल चौक स्थित पटाखे की गोदाम में आग लग गई…
आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल बन गया आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आसपास के लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे…
जानकारी मिलते ही दमकल के सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई इस दौरान दमकल कर्मी और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में मुस्तादी से जुटे रहे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटाखा व्यापारी के द्वारा अवैध तरीका से गोदाम में भारी मात्रा में फटाका जमा कर रखा गया था…व्यापारी के द्वारा अभी इस विषय में कोई बात नहीं हो पाई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है… आसपास में बैंक के अलावा कई अन्य ऐसे दुकान मौजूद है जिसमें प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिससे जनहानि हो सकती थी, आग लगने का वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पूरे मामले में पुलिस जाँच में जुट गई है!

 

Share This Article