महिला से 51 लाख की ठगी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर । जमीन दलालों ने महिला से 63 लाख रुपए में जमीन का सौदा करके उसे सिर्फ 12 लाख ही दिए। दस्तावेजों में रकम कम दिखाने की बात कहते हुए रजिस्ट्री भी करा ली। अब सौदे की बाकी रकम 51 लाख रुपए मांगने पर महिला को धमकाने लगे। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों जमीन दलालों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

सरकंडा मोपका स्थित विवेकानंद कॉलोनी की निवासी पूर्णिमा यादव के पति नाम पर ग्राम चोरहादेवरी रतनपुर में 6.65 एकड़ जमीन है। पति की मृत्यु के बाद यह जमीन पूर्णिमा व उसके बच्चों के नाम पर चढ़ गई। बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए भविष्य में रुपए की जरूरत थी।

इसलिए उसने 2022 में रिश्तेदार के बेटे अरूण सोनी व उसके दो दोस्त विनय जांगड़े और धनंजय सिंह ठाकुर से इसे बेचने की बात की। प्रति एकड़ 9 लाख 50 हजार रुपए के हिसाब से 63 लाख रुपए तय जमीन का सौदा हुआ। उन्होंने पूर्णिमा को 12 लाख 5 हजार रुपए एडवांस दिए थे।

Share This Article