नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर ब्लॉक में स्थित आमदई लौह अयस्क खदान शुरू होते ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है । दरअसल आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन शुरू होने के बाद से ही नारायणपुर ओरछा मार्ग पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क से डामर पुरी तरह से उखड़ कर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई।इस सड़क में आऐ दिन लोग दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा बदहाल सड़क को लेकर कई बार सड़क पर उतर कर आंदोलन किया गया परन्तु हर बार शासन प्रशासन और निको कंपनी द्वारा सड़क निर्माण जल्द करने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। सड़क निर्माण नहीं कराने को लेकर आक्रोशित ग्राम बड़गांव की सैकड़ों महिलाओं ने मुख्य मार्ग में लकड़ी डालकर माइंस की वाहनों को चक्काजाम कर दिया इससे मुख्य मार्ग में माइंस की वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि चक्काजाम की सूचना मिलने पर मौके पर निको कंपनी प्रबंधन और पुलिस ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की
लेकिन महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए उनकी कोशिशें असफल रही हैं।
महिलाओं ने ऐलान किया है कि यदि सड़क का निर्माण नहीं होता है, तो वे आमदई खदान को बंद कराने की मांग करेंगी। उन्होंने कल से नारायणपुर- ओरछा मार्ग पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। सात पंचायतों की जनता बड़गांव मडली के पास सुबह 8:00 बजे एकत्रित होगी, ताकि अपनी मांगों को और मजबूती से उठाया जा सके। महिलाओं का कहना है जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जाता तब तक हम लोगों का चक्काजाम जारी रहेगा। ग्रामीणों की एकजुटता इस बात का संकेत है कि जनता अब अपने हक के लिए सजग और सक्रिय हो चुकी है।