बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र के खुदीराम बोस चौक को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सजाया गया था। इस दौरान वहां पर फिलिस्तीन के झंडे लगा दिए गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर झंडा निकलवा दिया। इसके बाद मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 197(2) के तहत कार्रवाई की गई है। इस गंभीर लापरवाही के लिए एसपी ने थानेदार गोपाल सतपथी को हटा दिया है।
सोमवार को तारबाहर क्षेत्र में फिलिस्तीन देश का झंडा लगाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर झंडे निकलवा दिए। जांच के दौरान पता चला कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मोहल्ले के लोगों ने सड़क को सजाया था। इसी दौरान किसी ने झंडे लगाए थे। आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ कर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कहां से आया झंडा, चल रही जांच
वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस की टीम ने एक दर्जन लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई। अब झंडा कहां से आया इसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि स्थानीय दर्जी को ही डिजाइन बताकर झंडा सिलवाया गया है। इसकी तस्दीक की जा रही है। जांच के बाद दर्जी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोगों ने कहा देशद्रोह का मामला हो दर्ज
वीडियो प्रसारित होने के बाद मंगलवार की सुबह हिंदूवादी संगठन के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। उन्होंने दूसरे देश का झंडा लगाने को गंभीर मामला बताया। इस मामले की शिकायत अधिकारियों से कर आरोपित लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। इसके अलावा आरोपित से पूछताछ कर झंडा कहां से आया इसकी भी जांच करने की मांग की गई है।
जेपी गुप्ता को तारबाहर थाने का प्रभार
गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी के पर्व को देखते हुए अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद तारबाहर क्षेत्र में दूसरे देश का झंडा लहराते रहा और थानेदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीर मामला मानते हुए मंगलवार की सुबह तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। उनकी जगह पर करीब छह महीने से लाइन में पदस्थ निरीक्षक जेपी गुप्ता को कमान सौंपी है।
Editor In Chief