Baster Crime News-जमीन विवाद में कुल्हाड़ी मार कर युवक की हत्या..गांव में मच हड़कंप.. जानिए पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम राउतपारा में बीती रात जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही परिवार के युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी की खोजबीन की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राउतपारा निवासी परमेश्वर यादव पिता मुन्ना लाल 25 वर्ष बीती रात अपनी मां ललिता को लेकर अपने ही रिश्तेदार के घर पहुंचा। जहां बताया कि विगत पांच वर्षों से जमीन विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा है।
इसके अलावा जमीन का बंटवारा होने के बाद ही क्षमता से अधिक जमीन को ले लिए हो। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा की मारपीट के बाद आरोपी ने घर में रखे कुल्हाड़ी से परमेश्वर के ऊपर हमला कर दिया। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Share This Article