छत्तीसगढ़ में मानसून का दूसरा दौर कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण कई जानलेवा घटनाएं हुई हैं। इनमें आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि अंबिकापुर के मैनपाट में बाढ़ की चपेट में आकर एक कार बह गई। राहत की बात यह है कि कार में सवार दोनों युवक सुरक्षित बच गए।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश का दौर एक बार फिर जारी है। प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं अंबिकापुर के मैनपाट के कदनई नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से कार तिनके की तरह बह गई। पानी के तेज बहाव में कार काफी दूर बह गई। कार में सवार दो युवक किसी तरह जान बचाकर उफनती नदी से बाहर निकले।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, और सुकमा जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, और कबीरधाम जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
बलौदाबाजार में बिजली गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत
रविवार को बलौदाबाजार जिले के मोहतरा (लटुवा) गांव में एक दुखद घटना घटी, जब आकाशीय बिजली गिरने से सात ग्रामीणों की जान चली गई। मृतकों में सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास और विजय साहू शामिल हैं। घटना तब हुई जब ये सभी तालाब के पास एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस घटना में चेतन साहू, बिंदराम साहू, और बिसंभर साहू घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने घटना की जानकारी लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी को निर्देश दिया कि मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए।
कांकेर में बिजली गिरने से मवेशियों की मौत
कांकेर जिले के अंतागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई है। इस घटना ने ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया।
नया रायपुर में बिजली गिरने से भाई-बहन की मृत्यु
नया रायपुर के जंगल सफारी के पास एक अन्य दर्दनाक घटना में आकाशीय बिजली गिरने से एक भाई-बहन की मौत हो गई। योगेश साहू और उनकी बहन उर्वशी साहू जंगल सफारी के पास शेड के नीचे बारिश से बचने के लिए रुके थे, जब यह हादसा हुआ। इनके साथ एक बच्ची भी थी, जो इस घटना में बाल-बाल बच गई। यह हादसा तब हुआ जब उर्वशी तीज के त्योहार के बाद अपने मायके से लौट रही थीं।
मैनपाट में नदी में अचानक आई बाढ़ में बह गई कार
अंबिकापुर के मैनपाट में रविवार दोपहर बाद कदनई नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते एक कार बह गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार दो युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर उफनती नदी से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार को बाढ़ में बहते हुए देखा जा सकता है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार में बिजली गिरने से हुई सात लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी।
Editor In Chief