भारत केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ली प्रेसवार्ता, देखें VIDEO

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नई दिल्ली। मनमाड-इंदौर की नई लाईन एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, 309 किमी. का रुट है और 18000 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट है। इकोनॉमी में, इंडस्ट्री में, मैन्युफैक्चरिंग में, कल्चरल एक्टिविटी में बहुत बड़ा बेनेफिट इस प्रोजेक्ट से मिलेगा। इस बजट में एक और बात का ध्यान रखा गया है, ग्रामीणों को कम से कम तकलीफ हो, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में फ्लाईओवर्स और अंडरपास की व्यवस्था इस प्रोजेक्ट के अंदर शुरु से ही डिजाइन में की गई है।

https://twitter.com/i/status/1830955278629486643

सहकार से समृद्धि की समीक्षा 4 सितंबर को मनमाड-इंदौर की नई लाईन प्रोजेक्ट में एक और विशेषता है, इसकी स्पीड 160 किमी. प्रति घंटा की रखी गई है, जिससे प्रैक्टिकली टाइम बहुत कम हो जाएगा। कवच इसमें शुरु फिटेड से होगा। मनमाड-इंदौर की नई लाईन प्रोजेक्ट में 138 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड बचती है, साढ़े पांच करोड़ पेड़ जितनी कार्बन डाईऑक्साइड एब्जॉर्ब करते हैं उतना बेनेफिट इस रेलवे लाईन से मिलता है।

Share This Article