थाना बोधघाट पुलिस की लगातार कार्यवाही
अवैध रूप से गांजा तस्करी करते नया बस स्टैंड में पकड़े गए युवक
दंतेवाड़ा के बचेली जिला के रहने वाला हैं आरोपी
आरोपी के कब्जा से कुल 19 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,
itell कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल, नगदी 500 रु. को बरामद किया गया
जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 1,95,500/-रु.
नाम आरोपी :- रवि ओयाम पिता लुदरू ओयाम उम्र 24 वर्ष निवासी मेरली ओयाम पारा बचेली जिला दंतेवाडा
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले युवक पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक युवक उम्र लगभग 25 वर्ष काले रंग फुल जैकेट, कॉफ़ी कलर पेंट, सफ़ेद काला प्रिंटदार मफलर गले में लटकाया हुआ हैं अपने पास दो बड़ा बैग 1. राज निवास प्रिंट वाला काले रंग का प्लास्टिक थैला, 2. दूसरा थैला विमल पान मसाला कपड़ा का थैला रखा हुआ है, जो नशे के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने हेतु नया बस स्टैंड जगदलपुर में इंतजार कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा नया बस स्टैंड जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर संदेही युवक को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम रवि ओयाम पिता बुधरु ओयाम उम्र 24 वर्ष निवासी नेरली ओयाम पारा बचेली जिला दंतेवाड़ा का होना बताया कब्जे में रखे एक राज निवास वाला काले रंग के प्लास्टिक थैला में 09.500 किलोग्राम गांजा तथा एक विमल पान मसाला वाला कपड़ा थैला में 09.500 किलोग्राम कुल नशा के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ गांजा कुल 19 किलो ग्राम किमती लगभग 1,90,000/- रु. मिला।
जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया तथा अपने कब्जे में रखे गांजा को उड़ीसा से बिक्री करने के लिए परिवहन करना बताने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने से थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में उक्त आरोपी के कब्जे से कुल 19 किलो मादक पदार्थ गांजा, एक नग आईटेल कंपनी का मोबाइल, नगदी रकम 500रु. को 20(B )NDPS एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
Editor In Chief