किसान आंदोलन के समर्थन मे 14/12/2020 को ट्रेड यूनियनों के द्वारा डी आर एम कार्यालय रेल्व बिलासपुर के सामने किए जा रहे प्रदर्शन को समर्थन किया जाएगा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर की बैठक कोन्हेर गार्डन बिलासपुर में संपन्न हुई बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया की देशव्यापी किसान बिल के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन मे 14/12/2020 को ट्रेड यूनियनों के द्वारा डी आर एम कार्यालय रेल्व बिलासपुर के सामने किए जा रहे प्रदर्शन को समर्थन किया जाएगा

पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार हो रहे वृद्धि का विरोध किया जाएगा एवं किसान बिल के होने हानियों की जानकारी किसानों को देने हेतु किसानों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जाने का निर्णय लिया गया है और लड़ाई को आगे लेकर जाएंगे आज की बैठक में श्याम मूरत कौशिक पवन शर्मा कामरेड वाहिद सिद्धकी महमूद खान हेमलता साहू कमल दूसेजा

अंबिका कौशिक पूजा प्रजापति धीरज शर्मा शेख आदिल आकाश निषाद संध्या सूर्यवंशी उत्तरा सक्सेना सालिक यादव आदि उपस्थित थे

Share This Article