छत्तीसगढ़ का हनी ट्रैप: चर्चित सेक्स स्कैंडल का सरगना शिरीष  पांडेय गिरफ्तार, कॉलगर्ल की आड़ में अफसरों-कारोबारियों को करता था ब्लैकमेल, 5 महीने बाद मास्टरमाइंड…

Rajjab Khan
2 Min Read

बलौदाबाजार 27 अगस्त 2024। बलौदाबाजार के चर्चित सेक्स रैकेट कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 5 महीने बाद सेक्स रैकेट का सरगना शिरीष पांडेय पुलिस की गिरफ्त में आया है। मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ये गैंग सेक्स रैकेट की आड़ में अधिकारियों व कारोबारियों से ब्लैकमेलिंग किया करता था।सेक्स रैकेट और ब्लैकमेलिंग को लेकर इसी साल मार्च महीने में कोतवाली थाने में पहली बार केस दर्ज किया गया था।

बताया गया कि आरोपी पूरे गिरोह के साथ बड़े व्यापारियों को फंसाता था। ये गिरोह करीब 1 साल से बलौदाबाजार इलाके में सक्रिय था, जो फिल्मी स्टाइल में शहर के रईस और बड़े व्यापारी को अपने जाल में कालगर्ल को उनके पास भेजकर उसकी तस्वीर और वीडियो बना लेते थे, जिसके एवज में ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूल कर लेते थे।लगातार ब्लैक मेलिंग से परेशान करीब 4 लोगों ने आखिर कर पुलिस की शरण ली, तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

छत्तीसगढ़ का हनी ट्रैप: …आखिर क्या है वो चर्चित स्कैंडल, जिसने उड़ा रखी है नेताओं, उद्योगपतियों व अफसरों की नींद, महिला की गिरफ्तारी से खुलेंगे और भी राज
जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने अब तक सेक्स दुर्गा टंडन, प्रत्युष उर्फ मोंटी मरैया को बनारस से गिरफ्तार किया था। जबकि आरोपी रवीना टंडन को बिलासपुर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी शिरीष पांडे से पूछताछ कर रही है और ये कहा जा रहा है कि आगे बड़ा खुलासा हो सकता है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article