केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त की देर रात 10:10 बजे पहुंचेंगे रायपुर, राज्यों को DGP से होगी चर्चा, NCB ब्रांच आफिस का उद्घाटन, देखिये 23 से 25 अगस्त तक का मिनट टू मिनट

Rajjab Khan
2 Min Read

रायपुर 20 अगस्त 2024। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त की देर रायपुर आयेंगे और फिर 25 अगस्त की शाम दिल्ली रवाना होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। कार्यक्रम के मुताबिक23 अगस्त को रात 10:10 पर अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे। जहां से वो सीधे रात्रि विश्राम के लिए होटल रवाना होंगे। 24 अगस्त को सुबह 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गृहमंत्री नवागांव जाएंगे।

वहीं सुबह 10:50 से 11:10 तक वल्लभाचार्य आश्रम में रहेंगे। रायपुर में दोपहर 12:00 से लेकर 1:30 तक इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग में मौजूद रहेंगे। दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक रिव्यू छत्तीसगढ़ पुलिस की लेंगे। दोपहर 3:00 से लेकर 4:30 तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृहमंत्री की मुलाकात होंगी। वहीं दोपहर 4:30 से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट के कामों का वो रिव्यू करेंगे। रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशको से 121 चर्चा गृहमंत्री की होनी है।

वहीं 25 अगस्त की सुबह 11 बजे NCB ब्रांच ऑफिस का गृहमंत्री उद्घाटन करेंगे और नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू भी करेंगे। दोपहर 2 से 3:30 तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग होनी है। जिसके बाद दोपहर 3:50 पर रायपुर से दिल्ली के लिए केंद्रीय गृहमंत्री रवाना हो जायेंगे।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article